उज्जैन महाकालेश्वर धाम में पहुंचकर भक्तों ने किया जलाभिषेक 

 अनूपपुर । नगर परिषद बरगवां  अमलाई  से एक जत्था सिद्ध बाबा मंदिर होते हुए, दुर्गा मंदिर चौक से उज्जैन महाकालेश्वर के लिए रवाना होकर उज्जैन  के प्राथमिक प्रांगण से पूजा अर्चना करते हुए वहा से पैदल महाकालेश्वर के लिए पहुंचे ! हर साल की तरह इस साल भी प्रथम सोमवार को सुबह 8 बजे नव युवको का जत्था  सिद्ध बाबा मंदिर से महाकालेश्वर  की पावन धर्म नगरी उज्जैन के लिए जत्था रवाना हुआ और वहा पहुंचकर सर्वप्रथम जल लेकर जत्था पदयात्रा करते हुए महाकालेश्वर पहुंचे ! शिवलिंग को जल से अभिषेक किया गया ! तत्पश्चात जत्था वहां से पैदल रवाना हुआ ! दुर्गा मंदिर में सुबह 8 बजे से कांवरिया यात्रा प्रारंभ हुई ! जो लगभग दूसरे दिन 7 बजे महाकालेश्वर  धाम उज्जैन पहुंचकर शिवलिंग जल अभिषेक के उपरांत जत्था पहुंचा और वापिस उज्जैन महाकालेश्वर से दूसरे दिन अमलाई दुर्गा मंदिर चौक पहुंचा ! जत्था नगर भ्रमण कर अमलाई दुर्गा मंदिर  चौक के साथ सिद्ध बाबा  मंदिर से होते हुए यह अमलाई चौक पहुंचा ! दुर्गा मंदिर चौक में जत्थे का स्वागत कर विदाई की गई ! जत्था में समाजसेवी निशांत  सिंह सनी, धर्मेंद्र पांडे सहित आदि लोग उपस्थित रहे !